जीवन के पांव
___________
मौत के सन्नाटे में जीवन के पाँव
लेकर पहुचते हैं
आलू टमाटर प्याज धनियां मिर्च
कभी सेव संतरे अंगूर
कभी दूध के पैकेट
हमारे स्वाद और सेहत में
तलाशते अपना जीवन ,
___________
मौत के सन्नाटे में जीवन के पाँव
लेकर पहुचते हैं
आलू टमाटर प्याज धनियां मिर्च
कभी सेव संतरे अंगूर
कभी दूध के पैकेट
हमारे स्वाद और सेहत में
तलाशते अपना जीवन ,
हम खौफ से देखते हैं
उनके बेखौफ चेहरों में
मौत के निशान,
उनके बेखौफ चेहरों में
मौत के निशान,
हम नहीं देख पाते
उनके जीवन में छिपा
मौत को पराजित करने का सामर्थ ,
उनके जीवन में छिपा
मौत को पराजित करने का सामर्थ ,
उनकी मौत से कितनी अलग है
डरी और सहमी हमारी मौत ,
डरी और सहमी हमारी मौत ,
जीवन को बचाता जीवन और
मौत के डर से भागता जीवन
कितने बड़े है हमसे यह और
कितनी बड़ी है हमसे
इनकी शानदार मौत ।
मौत के डर से भागता जीवन
कितने बड़े है हमसे यह और
कितनी बड़ी है हमसे
इनकी शानदार मौत ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें