सोमवार, 6 अप्रैल 2020

पुल बनी थी मां




पुल बनी थी मां

फिर नदी बनी
फिर रेत सी पसर गई
और जब कोशिश भर किया
कि मुट्ठी में समेट लूँ रेत को
तब हाथ से फिसलकर
न जाने कब मिट्टी से मिल गई मां
और मुझे बताया गया
नायाब मूर्तियों का सृजन हो रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रेम की अनन्त कथा

प्रेम की अनन्त कथा                           यह कोई  1963-64  की बात होगी मैं छठी - सातवीं में पढ़ रहा था चीन के युध्द की झांई चेह...