प्रेम भारद्वाज के जाने की
खबर सुनते ही
होली के सारे रंग फुर्र हो गए
खबर सुनते ही
होली के सारे रंग फुर्र हो गए
ढीले हो गये
सारे तान के तार
लगासबसे गबरू रंग जीवन का ही होता है
लगा जाना है जब एसे ही
अच्छे खासे काम करते आदमी को
तो इस दुनिया का
दुनिया होने का कोई मतलब नहीं
सारे तान के तार
लगासबसे गबरू रंग जीवन का ही होता है
लगा जाना है जब एसे ही
अच्छे खासे काम करते आदमी को
तो इस दुनिया का
दुनिया होने का कोई मतलब नहीं
जो रच रहा हो
बना रहा हो दुनिया को
जब अभी भी फंसा हो
उसकी उंगलियों में पनीला धागा
रखी हो चाक में सजी मिट्टी
तो इस दुनिया से जाने का क्या मतलब है ।
बना रहा हो दुनिया को
जब अभी भी फंसा हो
उसकी उंगलियों में पनीला धागा
रखी हो चाक में सजी मिट्टी
तो इस दुनिया से जाने का क्या मतलब है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें